प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि सहित तीन पर जानलेवा हमला

0
15

आलापुर अंबेडकरनगर थाना राजेसुल्तानपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत दुबौली के ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दबंगों द्वारा मार पीटकर किया घायल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। थाना  गाँव सर्वेपुर निवासी वर्तमान दुर्गावती पाठक ग्राम पंचायत दुबौली की ग्राम प्रधान हैं आज दिनांक 20//2/25 को लगभग साढ़े ग्यारह बजे दोपहर में प्रधान पुत्र गांव में बन रही इण्टरलाकिग कार्य स्थल पर मौजूद थे और साथ में काम करने वाले मजदूर भी थे। पीड़ित ने बताया कि इसी बीच बिपक्षी गांव के उमेश पाठक, अवंतिका पाठक, पल्लवी पाठक, इन्द्रमती पाठक अपने हाथों में लाठी डंडा, व गड़ासा लेकर एकजुट होकर जान लेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित संदीप पाठक और मजदूर संतराम घायल हो गए और हल्ला गुहार पर जब पीड़ित के पिता बीच बचाव करने आए तो दबंगों ने उनको भी मार पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने बताया कि उमेश पाठक ने मेरे ऊपर गड़ासे से हमला किया यदि मै बचाव करने में गिर नहीं गया होता तो गड़ासी मेरे गर्दन पर लगती। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया इसके बाद तीनों घायल थाना राजेसुल्तानपुर पहुंच कर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर विपक्षियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 0028/25 धारा 109(1) 115(2) 352, 3(2)v व 3(2)va दर्ज कर घायलों  को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थाना राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि रास्ते के मामले को लेकर हुई मारपीट मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here