जलालपुर अम्बेडकरनगर कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव गांव निवासी रेखा पत्नी कुंजलाल एवं उनके परिवार पर जादू-टोना और तंत्र-मंत्र के झूठे आरोप लगाकर विपक्षीगणों ने लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में रेखा, उनके पति कुंजलाल, बच्चों तथा सास निर्मला को गंभीर चोटें आई हैं। रेखा का सर और दाहिना हाथ और सास निर्मला का हाथ टूट गया, वहीं कुंजलाल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़िता रेखा ने जलालपुर कोतवाली में विपक्षी हरीनाथ, मनीष, दीपचंद, विकास, अनुराग, विनोद एवं संगीता के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि ये लोग पिछले कई दिनों से तंत्र-मंत्र के झूठे आरोप लगाकर गाली-गलौज व धमकी देते आ रहे थे। बीते देर शाम उक्त लोगों ने उनके घर पर हमलाकर दिया।पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।