शक्तिपुंज एक्सप्रेस में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (चोपन/सोनभद्र) स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सोनभद्र जिले के दुध्दी का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घरवालों को सूचना दी है। सहयात्रियों के मुताबिक स्लीपर बोगी में सफर कर रहे युवक की रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई औऱ रास्ते में उसकी मौत हो गई। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन के चोपन पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया। काफी मशक्कत से उसकी पहचान दुद्धि के सकलडीहा निवासी सोनू कुमार पुत्र राधे 22 वर्ष के रूप में हुई। वहीं जीआरपी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व घरवालों को सूचना दी गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here