अवधनामा संवाददाता
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
सुरतगंज बाराबंकी। (Surtganj Barabanki.) घर से निकले युवक का शव मेंथा के खेत में लगे शीशम के पेड़ से झूलता हुआ पाया गया है। भोर शौच के लिए गए लोगों ने फांसी के फंदे से लटकते शव को देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की जेब से पुलिस ने मोबाइल फोन के साथ एक संदेश लिखा पत्र व युवती की फोटो भी बरामद की है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। शायद इसी के चलते युवक ने आत्महत्या की है।
रामनगर थाना क्षेत्र के हथोईया गांव निवासी कृष्णानंद शुक्ला के खेत में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव शीशम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से झूल रहा था। शौच गए लोगों ने मृतक युवक की पहचान इसी गांव निवासी स्व.रमेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र कुलदीप के रुप में की। और इसकी सूचना परिजनों को दी। तो परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने रामनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज को दी। करीब पांच घंटे बाद पहुंचे सुढियामऊ चौकी प्रभारी अंजेश सिंह ने लटकते शव को नीचें उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां राम कुवारी ने बताया कुलदीप बुधवार की देर शाम सभी के साथ खाना खाकर बिना बताए घर से निकला था। और उसका शव फांसी से झूलता हुआ मिल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज ने बताया कि भाई शिवबरन की तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृष्ट मामला प्रेम प्रसंग का होना प्रतीत होता है, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है।
युवती की फोटो व संदेश लिखा पत्र भी बरामदः* मृतक के पेंट की जेब से मोबाइल फोन के साथ एक संदेश लिखा पत्र व एक युवती की फोटो भी पुलिस ने जमा तलाशी के दौरान बरामद किया है। जिसके बाद से गांव में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या किये जाने की चर्चा तेजी से फैलने लगी है। पुलिस ने इस विषय पर जांच भी शुरु कर दी है। चर्चा ये भी है कि ऐसा क्या हुआ जिसके चलते युवक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाएं है। परन्तु फोन कॉल से आत्महत्या का अहम सुराग पुलिस को मिल सकता है।
Also read