Tuesday, March 18, 2025
spot_img
Homekhushinagarआर्केस्ट्रा देखने गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की...

आर्केस्ट्रा देखने गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

अवधनामा संवाददाता

एक सप्ताह पूर्व बैंगलोर से कमाकर घर आया था युवक

खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा का मामल

कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक का शव बुधवार की सुबह सरेह में शीशम के पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है युवक मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा देखने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का शव मिलने की सूचना पर परिवार में चीख पुकार मच गई। हालांकि, युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा गांव का निवासी अजय (25) मंगलवार की रात लगभग नौ बजे अपने बड़े भाई सुनील के साथ गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था। कुछ देर बाद सुनील घर लौट आया। अजय वहीं रुक गया। सुबह घर से चार सौ मीटर दूर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के माघी भगवानपुर गांव के सरेह में गन्ना के खेत स्थित शीशम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। उसके गले में गमछा का फंदा लगा था। शव देखकर लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। सूचना पर खड्डा व हनुमानगंज थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। उसके बाद शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक सप्ताह पहले बेंगलुरु से कमाकर घर लौटे अजय के बड़े भाई सुनील की शादी सात जून को होने वाली है। मृतक के पिता नंदकिशोर ने हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई है। इस संबंध में एसएचओ रामसहाय चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।

बड़े भाई की शादी में शरीक होने आया था युवक

मृतक अपने बड़े भाई अजय की शादी में बैगलौर से एक सप्ताह पूर्व आया था। बड़े भाई की 7 जून को शादी होनी थी उसी में शरीक होने आया था। बुधवार को शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शादी की खुशी मातम में बदल गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular