बदायूं। थाना हजरतपुर क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यहां एक किसान के पुत्र का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला है।परिजन घटना को आत्महत्या बता रहे हैं,हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है,पुलिस मामले में जांच कर रही है।
बताया जाता है कि थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम बमनपुरा के रहने वाले किसान के पुत्र विपिन की पत्नी रोज की तरह मंगलवार को प्रातः में झाड़ू लगाने के बाद कचरा फेंकने बाहर गई थी जहां से लौटने पर उसने अपने पति को फंदे पर लटका देखा जिसे देखकर पत्नी की चीख निकल गई और आसपास के लोग तथा परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की गई लेकिन परिजन पुलिस को नहीं बता पाया कि विपिन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया,वह इसे आत्महत्या बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट हैतु भेजा है।
Also read