जंगल में मिला किशोर का शव, एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

0
138

अवधनामा संवाददाता

रुदौली, अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र स्थित बनमऊ के जंगल से सोमवार की देर शाम को 14 वर्षीय किशोर का लहूलुहान शव बरामद हुआ है। जंगल से बालक के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका जताई जा रही है कि बालक की हत्या कर शव नदी में फेका गया है। ग्राम बनमऊ निवासी राम मूरत का लगभग 14 वर्षीय पुत्र सुभाष सोमवार की सुबह बनमऊ जंगल के किनारे भैंस बांधने गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं लगा। शाम को कुछ ग्रामीण बनमऊ के जंगल के अंदर खोजने पहुंचे तो जंगल में उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ।
मृतक के सिर में काफी गहरा घाव था। बाबा बाजार के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के सिर में गहरी चोट लगी है। जिससे काफी खून निकल गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने मामले में जांच तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। वहीं 14 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने घटनास्थल पर पहुॅच कर किया स्थलीय निरीक्षण, एसएससी ने बताया की इस मामले को गंभीरता से लेकर जाॅच टीम का गठन किया गया है जो सभी पहलुओं का बारीकी के साथ जांच पड़ताल कर रही है मुनिराज ने बताया सभी पहलुओं का बारीकी के साथ निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में शंका के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुॅचाया जाएगा‌।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here