अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। जनपद में बीते चार दिवस से लापता युवक का खेतों में दफन शव की सूचना मिलने से हडकंप मच गया है।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रधिकारी राठ सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच युवक के शव को खोदकर बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन के लिए भेजा है।पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।।
यह पूरा मामला मझगवां थानाक्षेत्र के इटौरा गांव का है।जहाँ एक 40 वर्षीय युवक मानसिंह पुत्र भानसिंह बीते 4 दिवस पूर्व लापता हो गया था जिस पर उसकी पत्नी अहिल्या द्वारा बीते 4 फरवरी को गुमसुदगी दर्ज कराई गई थी।जिस पर उसकी पत्नी अहिल्या द्वारा संबंधित थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई गई थी। सोमवार के रोज गुमसुदा के भाई द्वारा संबंधित थाने में सूचना दी गयी कि भाई को खेत मे दफन किया गया है।घटना की सूचना पर सीओ राठ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच बताई हुई जगह कोतवाली राठ के ग्राम इकठौर निवासी उत्तम पुत्र भानसिंह राजपूत के खेत मे खुदाई की गई तो गुम ब्यक्ति मानसिंह का झुलसा हुआ शव मृत अवस्था में जमीन में दफन किया हुआ पाया गया। पुलिस ने इस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम हेतू शव विच्छेदन ग्रहः भेजा है। वही मृतक परिजन व पत्नी कि तहरीर दे आरोप लगाते हुए बताया कि म्रतक मानसिंह औऱ कोतवाली राठ के ग्राम इकठौर निवासी उत्तम पुत्र भानसिंह राजपूत से कुछ पैसे का लेनदेन था।जिस के कारण वादविवाद होने के चलते उत्तम पुत्र भानसिंह व उसके पुत्र तेज सिंह पुत्र उत्तम राजपूत द्वारा मार कर खेत मे दफन कर दिया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपराध को छुपाने पर धारा 201 तथा जान से मारने के आरोप में 302 में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में कुछ लोग म्रतक द्वारा खेत की रखवाली करते समय नील गाय भगाने के दौरान करेंट लगना भी कहा जा रहा है ।पर पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच में जुटी है।तथा आरोपित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी कर रही है।