पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
187

अवधनामा संवाददाता

तीन दिन पूर्व घर से मजदूरी करने की बात कहकर निकला था अधेड़

खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पनियहवा के समीप कर्महवा मौजे के सरेह मे रविवार को शीशम के पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकता देख लोगों ने शोर मचाया खबर पाकर भीड़ जूट गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा शिनाख्यात कराई और शव को पंचनामा करा पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई मे जूटी हुई है।

पनियहवा के समीप कर्महवा सरेह मे रविवार की सुबह गन्ने की छिलाई करने जा रहे मजदूरों को रस्सी के सहारे लटकते देख शोर मचाया तो आस- पास सनसनी फैल गई सूचना आम होते ही देखने भीड़ जुट गई। सूचना पर हनुमानगंज के थानाध्यक्ष अजय पटेल एस एस आई मनोज द्विवेदी घटनास्थल पर पहूँच शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और शिनाख्यात कराई मृतक अधेड़ व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत छितौनी के वार्ड •संख्या2 निवासी सेतबान पुत्र नरायन उम्र 60वर्ष के रूप मे हुई ।पेड़ के नीचे बिस्कुट एंव कुछ हड्डियां देखी गई ।और नई रस्सी से गला बांधकर लटकते देखा गया है पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये दिया ।मृतक पत्थर बिछाने का काम करता थाऔर अक्सर घर से बाहर रहकर मजदूरों का भोजन आदि बनाने और मजदूरी करने का काम करता था उसका तीन दिन पहले घर से काम करने जाने को कहकर घर से निकला था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here