संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव,हत्या का आरोप

0
505

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके कमरे पर फंदे से लटका हुआ मिला। सुसरालपक्ष के लोग देर रात को गुप-चुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे तभी भाई की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं भाई ने शिक्षामित्र बहन की हत्या का आरोप पति पर लगाया हैं।

सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थाने के गोडा देवरिया निवासी मोटा सिंह ने अपनी बेटी दलवीर कौर का विवाह 10 वर्ष पूर्व थाना मोहम्मदपुर खाला के सरदार नगर मजरे दौलतपुर गांव के गुरविंदर सिंह पुत्र मुख्तार सिंह के साथ की थी। नौ साल पूर्व में उसने बेटे युवराज सिंह को जन्म दिया था ।वह सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा ब्लॉक के तुलसीपुर बंजर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थी।देर रात दलवीर का शव फंदे से झूलने तथा अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी भाई सुखदेव सिंह को मिली। मौके पर पहुंचे भाई ने इसकी जानकारी मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी। दरोगा लालता प्रसाद के संग मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने प्रारंभिक जांच के बाद शव पीएम लिए भेजा है। उधर भाई ने हत्या के बाद शव को लटकाए जाने के आरोप लगाएं है। वहीं मृतका के पति ने बताया कि पत्नी कुछ दिनों मानसिक तनाव में थी जिसका इलाज भी चल रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अली अब्बास ने बताया कि मृतका के भाई सुख देव सिंह ने शव का पीएम कराए जाने की सूचना दी थी। शव के पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएग!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here