संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग सगे भाई बहन का मिला शव

0
257

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर बिवार थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में एक बुजुर्ग भाई-बहन अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए हैं। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को समय करीब 2 बजे ग्राम पारा के वर्तमान ग्राम प्रधान उमाशंकर के द्वारा सूचना दी गई कि कृष्ण दत्त सोनी पुत्र स्व0 कल्लू उम्र करीब 65 वर्ष व केशकली पुत्री स्व0 कल्लू उम्र करीब 60 वर्ष निवासीगण ग्राम पारा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर जो सगे भाई बहन हैं के शव मृतक कृष्ण दत्त सोनी के घर के अंदर मिले हैं। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष बिवार एवं सीओ मौदहा मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी कर रही है । घटनास्थल पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम भी मौजूद है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि ग्राम पारा में वृद्ध भाई-बहन के शव घर के अंदर मिले हैं दोनों शवो में फिलहाल किसी प्रकार की चोट आदि के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं।मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here