सरसों के खेत में मिली 38 वर्षीय युवक की लाश

0
156

अवधनामा संवाददाता

सेवरही, कुशीनगर। थान क्षेत्र के पकडीहार पूरब पट्टी में एक सरसो की खेत में दुदही निवासी प्रभु ब्याहुत की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। मंगलवार की सुबह सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ियार पूरब पट्टी जीनबाबा स्थान से दमकल बासी नदी के तरफ जाने वाली सडक के निकल सरसो की खेत मे एक अज्ञात लाश देखकर ग्रामीणो ने सेवरही थाने को सुचि किया,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज व थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार ने फौरन घटना स्थल पर पहुच कर मौके का निरिक्षण किया, मृत 38 वर्षीय युवक की पहचान प्रभु ब्याहुत पुत्र संतोष व्याहुत निवासी दुदही बाजार निकट धर्मशाला होने के उनके घर वालो को सूचना देते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रो के हवाले से ज्ञात हुआ कि एक घटना मे पहले पिता चल बसे तीन बहन के बाद एकलौता बेटा जो अब नही रहा।

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो घायल

कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा तिवारी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया, तुर्कपट्टी के गांव अमवा चौधरी निवासी निखिल सिंह 19 बर्ष अपने दोस्त सोनू अंसारी 18 बर्ष के साथ फाजिलनगर से मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था कि पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया, इससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए, पुलिस ने दोनों घायलों को फाजिलनगर सीएचसी पर उपचार हेतु भेज दिया, जहां पर उपचार चल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here