अवधनामा संवाददाता
हाटा–पिपराइच मार्ग पर सड़क शव रखकर परिजनों ने किया घंटों जाम
18 नवंबर को मृतक युवक गांव के एक युवक के साथ निकला था
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशीनगर जनपद एवं गोरखपुर की सीमा पर स्थित ग्राम बरवा बाबू शमशान घाट के पास रविवार को एक 17 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बरवा बाबू गांव के श्मशान घाट के पास शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे तो उसकी पहचान राजू पुत्र संजय प्रसाद उम्र 17 वर्ष ग्राम बसंतपुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। शव को लेकर परिजनो ने पिपराइच हाटा मार्ग पर पिपराइच थानांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर के पास अपनी मांगों को लेकर पिपराइच हाटा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। जिससे यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। बताया जाता है कि मृतक राजू गांव के ही एक युवक के साथ 18 नवंबर को घर से निकला था। इसके बाद से वह गायब था मृतक युवक राजू की मां माधुरी देवी ने पिपराइच थाना में एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें पुलिस ने राजू के मां के दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच राजू का शव कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरवा बाबू श्मशान घाट पर मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।परिजनों ने हत्या की अशंका जताते हुए शव को हाटा पिपराइच मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पर गोरखपुर और कुशीनगर जिले के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद सड़क से जाम हटवा गया। वहीं इस घटना से परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था। मृतक तीन भाई थे और यह सबसे छोटा था। मृतक के पिता संजय विकलांग तथा भूमिहीन है किसी तरह से मजदूरी कर परिवार के सदस्यों का खर्च चलाते है। उसकी मां माधुरी देवी गांव के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में रसोईया के रूप में काम करती है।
सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पांच थानों की फोर्स, मामला शांत कराया
अहिरौली बाजार और पिपराइच थाने की सीमा पर शव मिलने के बाद कुशीनगर जनपद से अहिरौली बाजार, कप्तानगंज, हाटा तथा गोरखपुर जनपद से पिपराइच, गुलहरिया थानों की पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा योगेन्द्र सिंह नायाब तहसीलदार अरविंद पाण्डेय ने परिजनों से बातचीत कर उनकी मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान तहसीलदार अरविंद पांडेय क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अंजनी कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार श्री प्रकाश राय थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार, हाटा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह अमित शर्मा प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा संजय मिश्रा की उपस्थिति रहे। अहिरौली बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद विधिक कार्रवाई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।