फांसी पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
51

Dead body found hanging, family members accused of murder

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur)  टेलर का काम करने वाले एक युवक का शव उसी की दुकान में फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने कुछ लोगो पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। जांच पड़ताल के बाद बेहट पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर इलाके के गांव हुसैनपुर भरावड़ का है। कलीराम ने गांव में ही टेलर की दुकान कर रखी है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह कलीराम का शव दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना देने के घण्टो बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची तो परिजनों ने कुछ लोगो पर टेलर की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर ध्यान भटकाने के लिए उसे लटकाया गया है। परिजनों ने घण्टो हंगामा करते हुए शव को नीचे नही उतरने दिया। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही किये जाने के आश्वासन के बाद ही परिजन शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर अमरदीप लाल ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here