Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiजिले भर में चला नशा मुक्ति अभियान, नशे से दूरी रखने का...

जिले भर में चला नशा मुक्ति अभियान, नशे से दूरी रखने का लिया संकल्प

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। दुख के थपेड़े कभी तोड़ देते हैं और कभी बड़े बदलाव का हौसला दे जाते हैं। सांसद व मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर उर्फ जेबी की नशे की आदत के चलते मौत के बाद उसी हौसले की मिसाल है नशा मुक्त समाज आंदोलन।
नशे के खिलाफ सांसद की इस मुहिम की औपचारिक शुरुआत आज से लगभग दो वर्ष पूर्व गांधी भवन में पहले संकल्प समारोह से शुरू हुई थी। इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 युवाओं के नशामुक्त समाज की शपथ के साथ की थी।
इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए बुधवार को पारख महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम सांसद के निर्देश पर पारख महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार रावत व पारख महासंघ इंप्लाइज फेडरेशन एवम यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर द्वारा चलाये जा रहे “नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का” के अभियान का समर्थन करते हुये जिले के विद्यालयों में नशामुक्ति की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो मंत्री के पुत्र आकाश किशोर की पुण्यतिथि पर नशा न करने का संकल्प लेने की एक मुहिम चलाकर यह आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्त कराना है। आज जनपद के 500 से अधिक विद्यालयों में शिक्षकों,छात्रों एवम अभिभावकों ने नशामुक्त समाज बनाने हेतु नशामुक्त अभियान कौशल का के तहत शपथ ली।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular