BCECEB की ओर से बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट (DCECE Result 2025) जारी हो गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब एग्जाम में भाग लेने वाले सभी छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद अब प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। परीक्षा 31 मई एवं 1 जून को आयोजित हुई थी।
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से पॉलिटेक्निक एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 31 मई एवं 1 जून को करवाया गया था। इस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो खत्म हो गया है। बीसीईसीई की ओर से बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट (DCECE Result 2025) ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। किसी भी स्टूडेंट को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी साझा नहीं की जाएगी।
स्कोरकार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
बिहार डीसीईसीई रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर पाएंगे।
DCECE Result 2025 Rank Card Link
स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक, DCECE 2025 परीक्षा में प्राप्त रैंक, योग्यता की स्थिति आदि डिटेल दर्ज होगी।
काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी
नतीजे घोषित होने के बाद बीसीईसीई की ओर से राज्यभर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स काउंसिलिंग में भाग लेकर आवंटित संस्थान में एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे।
आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (PE) परीक्षा का आयोजन 31 जून को वहीं पैरामेडिकल मैट्रिक (PMM) और पैरामेडिकल (PM) परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को करवाया गया था। एग्जाम से जुड़ी अधिक एवं लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।