रामगढ़ उपायुक्त ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को दिखाई हरी झंडी

0
129

जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से हंस फाउंडेशन के जरिए सीएसआर के तहत शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से चार मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं संबंधित अधिकारियों को वैन के सुचारू रूप से संचालन के लिए रूट चार्ट एवं रात्रि पड़ाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला प्रशासन या संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का निर्देश वैन संचालक को दिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में यह वैन सिर्फ रामगढ़ प्रखंड को उपलब्ध कराई गई है, जो रामगढ़ प्रखंड की सभी पंचायतों में घूम-घूम कर एक दिन में कम से कम दो गांवों को ओपीडी की सुविधा मुहैया कराएगी। आने वाले दिनों में यह सुविधा धीरे-धीरे पूरे रामगढ़ जिले में शुरू होगी।

क्या है मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन

मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन एक चलंत मिनी स्वास्थ्य केंद्र की तरह कार्य करता है, जिसमें एक डॉक्टर के साथ दो एएनएम की टीम होती है। वैन में ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड शुगर मापने की मशीन, स्टेथेस्कोप आदि के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों में दी जाने वाली जेनेरिक मेडिसिन आदि मौजूद है। इससे आम लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव आदि के अलावा द हंस फाउंडेशन से रीजनल हेड शिशुपाल मेहता, प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पवन कुमार सिंह एवं सुभाष मुखर्जी के साथ अन्य उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here