Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeघर की लक्ष्मी है बेटियां कार्यक्रम 17 को, प्रविष्ट 12 तक दे

घर की लक्ष्मी है बेटियां कार्यक्रम 17 को, प्रविष्ट 12 तक दे

अवधनामा संवाददाता

इटावा। इटावा महोत्सव पंडाल में आगामी 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से घर की लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम आयोजित होगा।कार्यक्रम में विविध वेश- भूषा, पोस्टर,अल्पना,मेंहदी,नृत्य व एकल नृत्य होंगे।संयोजक डॉ.ज्योति वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग की कक्षा एक से पांच तक विविध वेश-भूषा का प्रदर्शन।कनिष्ठ वर्ग कक्षा छह से आठ तक की स्लोगन सहित पोस्टर बनाओ। मध्यम वर्ग में कक्षा नौ से 12 तक भारतीय सामाजिक समस्याओं विषय पर आधारित होगी।मध्यम वर्ग कक्षा नौ से 12 तक रंगोली बनाओ।कनिष्ठ वर्ग कक्षा छह से आठ तक व मध्यम वर्ग कक्षा नौ से 12 तक नृत्य नाटिका होगी।मध्यम वर्ग कक्षा नौ से 12 तक मेंहदी लगाओ तथा वरिष्ठ वर्ग स्नातक व परास्नातक एकल नृत्य होगा।प्रतिभागी अपनी प्रविष्ट बाइस ख़्वाजा रोड स्थित शॉप नंबर 36 पर दिन 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक 12 दिसम्बर तक दे सकते हैं।वाट्सएप नंबर 9412880963 व मोबाइल नंबर 7017459891 पर संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular