अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर ।आज भी पूरी दुनिया में महिलाओं को लेकर के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं,लेकिन असल मायने में आज भी उनको लोग अपने से छोटे स्तर पे देखना चाहते हैं। परंतु आजकल की महिलाएं लड़कियां स्वावलंबी होने का दृढ़ निश्चय कर चुकी हैं। ऐसी ही श्रृंखला में शास्त्री नगर निवासी खुशी उपाध्याय सुपुत्री पी के उपाध्याय , एवं मां ज्योति उपाध्याय ने एयर होस्टेज बंन कर जिले का नाम रोशन किया है। शुरू से ही उसमें कुछ कर गुजरने का जज़्बा था।जिसको उनके माता-पिता ने काफी सराहा उर्जा दिया। आज इस लड़की ने एक मुकाम हासिल करके कर के जनपद वासियों को गौरवान्वित किया है।