दर्शन रावल ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत वरीना हुसैन स्टारर ढोलबाजा के साथ की

0
77
लखनऊ : कमरिया और चोगड़ा की सफलता के बाद, दर्शन रावल ने सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ मिलकर – फेस्टिव सीजन धमाका, ढोलबाजा रिलीज किया। यह गाना पॉप बीट्स, बॉलीवुड ग्लैमर और हाई एनर्जी डांस का एक जोशीला मिश्रण है। सिनेमैटिक म्यूजिक वीडियो एक रंग बिरंगे कॉलेज की बैकग्राउंड में शूट किया गया है जो एक शानदार सेट में बदल जाता है। इस गाने में 100 से अधिक डांसर्स के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस वरीना हुसैन कुछ हाई एनर्जी मूव्स करती हुई दिखेंगी।
जावेद मोहसिन कंपोज्ड ट्रैक को दानिश साबरी ने लिखा है और दर्शन रावल और प्रकृति गिरी ने इसे अपने सुरों से सजाया है। चर्चित कोरियोग्राफर आदिल शेख ने म्यूजिक वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफ किया है। अपने फैंस के प्रति प्यार जताते हुए दर्शन रावल भी इस एनर्जेटिक बीट्स पर थिरकते हुए नज़र आते हैं।
गाने के बारे में बात करते हुए दर्शन रावल ने कहा, “नवरात्रि मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है। यह हमारे देश में फेस्टिव  सीज़न की शुरुआत माना जाता है। त्योहारों के मौसम के लिए अपने संगीत को दर्शकों के साथ साझा करना खुश किस्मती की बात है। जावेद – मोहसिन के खूबसूरत कंपोजिशन और दानिश के दिल को छू जाने वाले गीतों के साथ, ढोलबाजा एक डांस फेस्टिव नंबर है जो सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा। माई ब्लू फैमिली ने हमेशा मेरे गानों को सपोर्ट किया है और सफल बनाया है। इस बार उनके लिए मेरे पास एक स्पेशल सरप्राइज है। उम्मीद है कि वे इसको पसंद करेंगे!”
एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने कहा, “दर्शन के साथ इस गाने को फिल्माना कमाल का अनुभव रहा है। ढोलबाजा मेरे पसंदीदा डांस ट्रैक्स में से एक बन गया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना मैंने किया है!”
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here