वर्षों पूर्व खरीदी गई भूमि पर बने मकान के गेट का ताला तोड़कर किया क्षतिग्रस्त

0
125

 

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर- अयोध्या। मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोहन निवासी रघुवर दयाल तिवारी के पिता द्वारा क्रय की गई भूमि  पर बने मकान का टीन शेड, शौचालय, व दीवार गांव के ही संतोष कुमार यादव व उनके पिता रामसमुझ यादव द्वारा तोड़ कर क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत की गई है। बताया गया कि मामले की सूचना आरडी तिवारी द्वारा पुलिस चौकी मोतीगंज प्रभारी शैलेश कुमार त्रिवेदी को दी गयी। उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया बुझाया। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस संख्या 40017722018435 पर भी की गई है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके पिता द्वारा 25 वर्ष पहले जमीन खरीदकर उस पर मकान का निर्माण करवाया था। जिसे गांव के ही संतोष कुमार व उनके पिता द्वारा ताला तोड़कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। मोतीगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। जाँच पड़ताल की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here