रूपये का लेनदेन बदला जातीय संघर्ष में
दो पक्ष आपस में भिड़े थाने पर किया हंगामा
गोरखपुर । सहजनवां थाना क्षेत्र के सेमरा में रूपये के लेनदेन को लेकर दलित और ठाकुरों का पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनो पक्षों की तरफ से सैकड़ों ग्रामीण कारवाई करने की मांग लोग थाने में हंगामा किया। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी दिवाकर पुत्र स्व मोलहु और अभिनाश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के बीच रूपये के लेनदेन को लेकर 4 दिसंबर को विवाद कर दिए थे। जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में दलित समुदाय के लोग ठाकुर जाति के घर पर चढ़ आए थे। जिसको लेकर दोनो पक्षों में ठस बनी हुई थी। उसी ठस को लेकर आरोप था कि टिंकू पुत्र श्रीराम को ठाकुर जाति के लोग बंधक बना कर मारा पीटा। इसके बाद कार्रवाई को लेकर दोनो पक्ष के सैकड़ों ग्रामीण थाने पर आकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने तहरीर लेकर थाने से बाहर किया। बाहर जाने के बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को भगाया। दोनो पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही दलित जाति के लोगो ने गांव की सड़क पर स्लोगन लिखा है कि दलित बस्ती में ठाकुरों का प्रवेश वर्जित है।
इस संदर्भ में थानेदार विशाल उपाध्याय ने कहा की दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Also read