अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 9 अक्टूबर कांशीराम के परनिर्वाण दिवस से 26 नवम्बर संविधान दिवस तक स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते के नारे के साथ सम्पर्ण जनपद में ‘दलित गौरव यात्रा’ का अयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने पूर्व सांसद के ओबरी आवास पर प्रेस-वार्ता के दौरान दी। जिलाध्यक्ष ने पत्रकारो को बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को कर दी गयी है आज 11 अक्टूबर की प्रेस-वार्ता के पश्चात् प्रत्येक जनपद के प्रभारी सचिव जनपद की हर विधानसभा के 20 दलित बाहुल्य गांवो की सूची आज सांयकाल तक जनपद के प्रभारी प्रदेश महासचिव देगे। मो0 मोहसिन ने बताया कि प्रेस-वार्ता के पश्चात् कांग्रेसजनो को दलित समाज के लोगो डाक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, प्रधान, बीडीसी जिला पंचायत के वर्तमान पूर्व सदस्यो से गणमान्य लोगो से दलित अधिकार मांग पत्र भरवाना है। एक दिन में कोई भी पदाधिकारी 7 से अधिक मांग पत्र नही भरवायेगा, प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्यके जनपद में 5 प्रभारी प्रदेश महासिचव जनपद में 15 तथा प्रभारी प्रदेश सचिव जनपद की प्रत्यके विधानसभा से 5 मांगपत्र भरेगे। विधानसभा चुनाव लडे प्रत्याशी ब्लाक अध्यक्ष प्रत्येक विधानसभा से 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरेगे। बताया कि जनपद के कांग्रेसजन प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपालो का अयोजन करेगा जिसमें 2 रात्रि चौपालो में प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रभारी महासचिव का 4 रात्रि चौपालो एवं प्रभारी सचिव को प्रत्येक विधानसभा के 2 रात्रि चौपालो में शामिल होना है। रात्रि चौपाल कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् लोकसभा क्षेत्र में एक बैठक करके कोर ग्रुप के गठन के बाद मण्डल स्तर पर पद यात्रा निकाली जानी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, शबनम वारिस, रामकुमार लोधी मौजूद रहे।