दाईवा ने एक्‍वा वॉश डीलक्स वॉशिंग मशीनों की नई रेंज लॉन्च की

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

 

देश में तेजी से बढ़ते हुए कंज्‍यूमर ड्यूरेबल और मेड-इन-इंडिया स्मार्ट टीवी ब्रैंड्स में से एक, दाईवा ने भारत में स्पाइरल वॉश पल्सेटर तकनीक के साथ एक्‍वा वॉश डीलक्स वॉशिंग मशीनों की नई रेंज पेश की है। वॉशिंग मशीन के ये सभी तीन मॉडल डी68डब्ल्यूएमपी01ए, डी68डब्ल्यूएमजी01ए और डी75डब्ल्यूएमजी01ए दो साल की विस्तृत वॉरंटी और वॉश मोटर पर 5 साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। ये वॉशिंग मशीनें बिक्री के लिए भारत के रिटेल स्टोर्स और ब्रैंड की वेबसाइट https://www.daiwa.in/ पर उपलब्ध हैं। डी68डब्ल्यूएमपी01ए और डी68डब्ल्यूएमजी01ए वॉशिंग मशीन 6.8 किलो की भार क्षमता और डी75डब्ल्यूएमजी01ए वॉशिंग मशीन 7.5 किलो की भार क्षमता के साथ आती है। यह वॉशिंग मशीन दो तरह के वॉश प्रोग्राम, हैवी एवं जेंटल के साथ आती हैं। यह वॉशिंग मशीन कपड़ों की धुलाई में 15 मिनट का वक्त लेती है। वॉशिंग मशीन के स्पिन ड्राई सर्किल में कपड़ों को सुखाने में 5 मिनट का समय लगता है। इससे उपभोक्ता जल्दी और आसानी से कपड़े धोने का अनुभव कर सकते हैं। डी68डब्ल्यूएमजी01ए, डी75डब्ल्यूएमजी01ए दोनों मॉडलों में टफेंड ग्‍लास डिजाइन दी गई है, जबकि किफायती डी68डब्ल्यूएमपी01ए मॉडल प्लास्टिक बॉडी में आता है, जो उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं।  डी68डब्ल्यूएमपी01ए और डी75डब्ल्यूएमजी01ए ड्यूल टोन पर्पल और पिंक डिजाइन में उपलब्ध है जबकि डी68डब्ल्यूएमपी01ए मॉडल मैरून रग में मिल रहा है। इन मशीन की कीमतें क्रमश: 9040 रुपये, 10,490 और 8480 रुपये रखी गई हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here