डाबर रैड पेस्ट ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर लॉन्च किया नया कैंपेन ‘देश का लाल’

0
110

लखनऊ। भारत की अग्रणी विज्ञान आधारित आयुर्वेदिक कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से आयुर्वेदिक ओरल केयर ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर विशेष म्युज़िकल वीडियो देश का लाल ईर बीर पत्ते लॉन्च किया है। अभिषेक जुगरान, वाईस-प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने पूरे डाबर परिवार की ओर श्री बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन की बधाई देते हुये कहा कि हमें खुशी है कि हम इस म्युज़िकल वीडियो के साथ उनका जन्म दिन मना रहे हैं। यह और भी खास हो जाता है जब श्री बच्चन खुद नए अवतार में अपने लोकप्रिय गीत ईर बीर पत्ते पर परफोर्म करते हैं। नया म्युज़िकल कैंपेन इस बात पर रोशनी डालता है कि किस तरह डाबर रैड पेस्ट आयुर्वेद एवं आधुनिक विज्ञान का बेहतरीन संयोजन है और उपभोक्ताओं को कम्पलीट ओरल केयर देता है। हरकवल सिंह, मार्केटिंग हेड ओरल केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा ओगिल्वी द्वारा सुपरस्टार के साथ तैयार किया गया यह स्पेशल म्युज़िक वीडियो दर्शकों को संदेश देता है कि डाबर रैड पेस्ट उनके मुंह को किसी भी तरह की समस्याओं से सुरक्षित रखता है और वे निष्चित होकर स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। श्री बच्चन ने इस म्युज़िक को अपने स्टाइल में गाकर इसे और भी खास बना दिया है। इसके माध्यम से वे दर्शकों को बता रहे हैं कि दुनिया का नंबर 1 आयुर्वेदिक टूथपेस्ट डाबर रैड पेस्ट उनके दांतों की सभी समस्याओं को दूर करता है और उनके मुंह की देखभाल बहुत अच्छी तरह करता है। यह नया विज्ञापन जल्द ही टेलीविज़न स्क्रीन पर नज़र आएगा, इसे कई अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित किया जाएगा। रितु शारदा, सीईओ, ओगिल्वी इंडिया (नोर्थ) ने कहा श्री बच्चन के प्रतिष्ठित गीत ईर बीर फत्ते के इस वर्ज़न के लिए उनके साथ काम करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। वे बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस गीत को हमारे ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट के लिए गा रहे हैं। इतने जोश के साथ उन्हें गाते और परफोर्म करते देखना हमारे लिए जीवन का यादगार अनुभव है। हमें विश्वास है कि यह म्युज़िक ब्राण्ड को नई ऊँचाईयों तक ले जाएगा और हर दर्शक को खूब लुभाएगा। तो बस प्ले कीजिए और आनंद उठाने के लिए तैयार हो जाइए। प्रकाश नायर, प्रेसिडेंट और कार्यालय प्रमुख, ओगिल्वी इंडिया (उत्तर) कहते है कि जब भारत का नंबर एक आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, डाबर रेड पेस्ट और भारत के नंबर एक सिनेमा स्टार श्री अमिताभ बच्चन एक साथ आए, तो हमने सिर्फ एक विज्ञापन से आगे जाने का फैसला किया हमने  मिस्टर बच्चन की क्लासिक में टैप किया, जो कि सिर्फ एक और उत्पाद श्रेष्ठता की कहानी से कही अधिक है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here