Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeBusinessडाबर रैड पेस्ट ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को बनाया नया ब्राण्ड अम्बेसडर

डाबर रैड पेस्ट ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को बनाया नया ब्राण्ड अम्बेसडर

  • अपने अनूठे अवतार में सुपर स्टारमुंह की देखभाल के लिए आधुनिक विज्ञान एवं आयुर्वेद के महत्व का संदेश देंगे

लखनऊ । भारत की अग्रणी विज्ञान पर आधारित आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने ओरल केयर ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट के लिए आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपना नया ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर ओ एण्ड एम द्वारा तैयार किया गया एक टीवी विज्ञापन भी रिलीज़ किया गया। इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन दर्शकों को बता रहे हैं कि डाबर रैड टूथपेस्ट आधुनिक विज्ञान और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है। विज्ञापन में श्री बच्चन डबल रोल में नज़र आते हैं, एक साइंस मैन और दूसरे आयुर्वेद एक्सपर्ट। अपने इस अनूठे अवतार में वे बड़े ही रोचक तरीके से दर्शकों को संदेश देते हैं कि डाबर रैड पेस्ट आधुनिक विज्ञान एवं आयुर्वेद का बेहतरीन संयोजन है। यह नया विज्ञापन जल्द ही टेलीविज़न स्क्रीन्स पर प्रसारित किया जाएगा और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी लाईव होगा। इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ श्री मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन अब डाबर रैड पेस्ट का नया चेहरा बन गए हैं। डाबर रैड पेस्ट पारम्परिक आयुर्वेद एवं आधुनिक विज्ञान का बेहतरीन संयोजन है, जो हमारे उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण ओरल हाइजीन देता है। अपने भरोसे, लोकप्रियता, विश्वसनीयता और युवाओं एवं बुजु़र्गों के साथ जुड़ने की अनूठी क्षमता के साथ श्री बच्चन ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट के मूल्यों की अभिव्यक्ति करते हैं। हम डाबर परिवार में उनका स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि उनके साथ यह साझेदारी ब्राण्ड की स्थिति एवं उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगी।’ इस मौके पर श्री अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘डाबर रैड पेस्ट को एंडोर्स करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह डाबर की ओर से भरोसेमंद ब्राण्ड है। हम सभी जानते हैं कि हमारी सेहत को बनाए रखने के लिए ओरल हाइजीन को सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी है। आयुर्वेदिक टूथपेस्ट होने की वजह से डाबर रैड पेस्ट इस आवश्यकता का उत्तर हैं। ओगिल्वी इंडिया के चेयरमैन ग्लोबल क्रिएटिव एण्ड एक्ज़क्टिव चेयरमैन श्री पीयूष पाण्डेय ने कहा, ‘‘श्री बच्चन के साथ काम करना हमेशा से बेहद खास रहा है। मुझे खुशी है कि हमें उनके साथ जुड़ने का अवसर मिला है। डाबर रैड पेस्ट भारत का पसंदीदा ब्राण्ड है और हमेशा से अपने आप को मजबूती से स्थापित किए हुए है। हमें विश्वास है कि श्री बच्चन के साथ साझेदारी इसे सफलता की नई ऊँचाईयों तक पहुंचाएगी। अभिषेक जुगरान, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘डाबर रैड पेस्ट हमारा प्रमुख ब्राण्ड है और साल दर साल अच्छे मार्केट शेयर के साथ इसे ‘देश का लाल’ के रूप में जाना जाता है। हम ब्राण्ड को भारत के हर परिवार तक पहुंचाना चाहते हैं, इसीलिए हम देश के सबसे बड़े सुपरस्टार- श्री बच्चन के साथ यह नया कैंपेन लेकर आए हैं। यह कैंपेन बताता है कि किस तरह दुनिया का नंबर 1 आयुर्वेदिक टूथपेस्ट डाबर रैड पेस्ट आयुर्वेद एवं आधुनिक विज्ञान के संयोजन के साथ अपके मुंह की देखभाल के लिए बेहतरीन समाधान है। इस मार्केटिंग कैंपेन के माध्यम से हम डाबर रैड पेस्ट को टीवी, डिजिटल माध्यमों से हर घर तक पहुंचाएंगे।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular