सोनभद्र/ब्यूरो युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल की रजिस्टर्ड जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है जिससे क्षेत्र के युवाओं में काफी रोष है।बता दें कि करमा ब्लॉक के लोहरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नौडिहवां के पास खेल-कूद के लिए युवक मंगल दल के नाम से जमीन रजिस्टर्ड है।जिसपर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था और उस जमीन पर बोर कराया जा रहा था।जिसकी जानकारी युवक मंगल दल,अखण्ड भारत संगठन एंव बिंदास ग्रुप के कार्यकर्ताओं को हुई तो तत्काल मौके पर पहूंचकर युवाओ ने काम रोकवाने का प्रयास किया।लेकिन बोरिंग का काम लगातार जारी रहा।तब युवाओ ने 112 न0 पर फोन करके काम रूकवाया।जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थन-पत्र के माध्यम से दी गई।लेकिन अभी तक राजस्व विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई।तब स्थानीय युवाओ ने युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी एंव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित को संगठन के जमनी पर अवैध कब्जे की बात बताई और जमीन को बचाने की गुहार लागइ।जिसकी जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर मामले की गम्भीरता को समझा।उन्होंने कहा कि खेल मैदान एंव युवक मंगल दल की जमीन पर कब्जे की बात उनके संज्ञान में आई थी जिसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर पूरे जनपद भर के खेल मैदान एंव युवक मंगल दल के नाम से दर्ज जमीन पर से अवैध कब्जा हटाये जाने की गुहार लगाई तथा लोहरा ग्राम पंचायत में हुए कब्जे को कब्जा मुक्त कराकर खेल मैदान को सुरक्षित करने का आग्रह भी अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से की गई।मनोज दीक्षित ने बताया कि देर शाम हम लोगों ने खेल मैदान का निरीक्षण किया जिसमे कही न कही अवैध कब्जे की पुष्टि हो रही है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारे संगठन के संरक्षक खिलाड़ियों और युवाओ का अत्यधिक सम्मान करते है और उन्हें उचित अवसर दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है ऐसे में यदि उनके आदेश की अवहेलना की जाती है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा और हम मुख्यमंत्री जी तक जाने के लिए बाध्य होंगे।इसलिए हम जिला प्रशासन से यह मांग करते है कि तत्काल कार्रवाई कर खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराया जाए।उक्त अवसर पर बृजेश,इरशाद अहमद,अरविंद कुशवाहा,अरविंद कुमार मौर्य,रविन्द्र कुमार मौर्य,गुलाब देशमुख,एडवोकेट अजय कुमार,संजय सिंह,रविन्द्र कुमार,शत्रुघ्न सिंह मौर्या,प्रताप नारायण,अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read