शार्ट-सर्किट से झोपड़ी में लगी आग से फटा सिलेंडर, 6 जख्मी

0
80

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेंत्र के ग्राम हथिया में बीती रात शार्ट सर्किट से एक झोपडी में आग लग गई। इससे झोपडी में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसमें आग बुझा रहे तीन लोंग बुरी तरह घायल हो गये जबकि तीन को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पहुंचाया। जहां तीनो की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आगजनी में एक ही परिवार की दो रिहायशी झोपडी सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार खड्डा क्षेंत्र के ग्राम हथिया निवासी भीखन यादव गुरुवार की रात खाना खाकर परिवार के साथ झोपडी में सो रहे थे। इसी दौरान करीब एक बजें घर में शार्ट सर्किट होने से झोपडी में आग लग गयी। भीखन की आंख खुल गयी और झोपडी में आग लगा देख परिवार के साथ चिल्लाते हुए घर से बाहर की ओर भागा। मौके पर लोंग पहुंच गए। भीखन के साथ आग बुझाने लगें। तभी झोपडी में रखा गैंस सिलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया। उसके चपेट में आकर भीखन 35, नरसिंह यादव 50, सुदीन अंसारी 48 घायल हो गये। जबकि इनके साथ आग बुझा रहे आशिक व रामनाथ को मामूली चोंटे आयी। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाते हुए घायलों को सीएचसी तुर्कहा ले जाकर भर्ती कराया। तीनो की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here