कार की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत सलेमगढ टोलप्लाजा के समीप कार ने साईकिल सवार युवक को ठोकर मार दिया जहां युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसको तत्काल एम्बुलेंस व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी तमकुहीराज ले गए जहां युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील भारती पुत्र स्व0 परमानन्द भारती उर्म 35 वर्ष ग्राम बसडीला बुजुर्ग (टोला रबिदास नगर) थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर  मंगलवार के दिन देर साम
उक्त युवक अपने घर बसडीला बुजुर्ग (रबिदास टोल)  से साईक पर आम लाद कर अपने रितेदार के घर आम पहुचाने जा रहा था कि जैसे हि सलेमगढ टोलप्लाजा के पास सडक पर पहुचा कि पश्चिमी दिशा से आ रही शिफ्ट डिजायर कार ने ठोकर मार दिया जिससे उक्त युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। तभी तत्काल सलेमगढ टोलप्लाजा कि एम्बुलेंस ने घायल युवक को ग्रामीणों के सहयो से एम्बुलेंस के डाक्टर दुर्गेश तिवारी कि टीम ने प्रथम उपचार करते हुए तमकुहीराज सरकारी अस्पताल पहुचाया जहा उक्त युवक कि गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल जाते समय रास्ते मे ही उक्त युवक कि मौत हो गई। परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहाँ डाक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया और पीयप हाउस भेज दिया। इधर घटना कि सुचना पाकर घटना स्थल पर बहादुपुर चौकी पुलिस पहुच ग्रामीणों द्वारा पकडे हुए उक्त कार को कब्जे मे लेकर बहादुपुर पुलिस चौकी पर लेकर चली गई। मौत कि सुचना पाते ही मृतक के घर और गाँव में कोहराम मच गया पुरा गांव चिख पुकार से गुजंने लगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here