बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 ठग गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ की साइबर क्राइम सेल और पारा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर क्राइम सेल प्रभारी रणजीत राय और इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी की टीम ने जिला गाजियाबाद के रहने वाले तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो पढ़े लिखे बेरोजगार लोगों को नौकरी और लोन दिलाए जाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करते थे। साइबर क्राइम सेल और पारा पुलिस ने आज लोनी गाजियाबाद के रहने वाले अमित, कपिल और अंकित कसाना को गिरफ्तार कर 21 हज़ार की नगदी एक लैपटॉप 8 मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए ठगों ने फर्जी तरीके से डोमेन खरीद कर एक वेबसाइट शुरू की थी और ये लोग स्टार फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के नाम से बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे । पुलिस के अनुसार अप्रैल 2022 में एक पीड़ित के द्वारा पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग नौकरी के इच्छुक लोगों का डाटा प्राप्त कर उनसे संपर्क करते थे और अपनी वेबसाइट के माध्यम से उन्हें कंपनी का एरिया मैनेजर बनाने का झांसा देते थे। ठगों के जाल में फंसने वाले बेरोजगार को ठग फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी देते थे साथ ही लोन देने की पेशकश की करते थे । पुलिस के अनुसार लोन लेने के इच्छुक लोग जब इनकी वेबसाइट पर संपर्क करते थे तब ठग फाइल चार्ज और रजिस्ट्रेशन के अलावा कई तरह से लोगों से अपने अकाउंट को में पैसा जमा करवाते थे और फर्जी तरीके से लिए गए सिमो को बंद कर दिया करते थे। पारा थाने में दर्ज कराए गए ठगी के मुकदमे की जांच जब साइबर क्राइम सेल ने शुरू की तो ये स्पष्ट हो गया कि ठगों के द्वारा विभिन्न जिलों में इसी तरह से बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी का कारोबार चलाया जा रहा था पुलिस ने ठगों की गिरफ्तारी के लिए अपना जाल बिछाया और पुलिस के जाल में 3 ठग फस गए। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार के ठगों के द्वारा कितने बेरोजगारों को ठगी का शिकार बना कर उनके पैसे हड़प किए गए है।
Also read