तस्करी पर दिखे सख्त ,कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश
निचलौल (महराजगंज)। कस्टम सहायक आयुक्त लखनऊ नंदेश्वर सिंह ने निचलौल के बाद सीमा शुल्क कार्यालय ठूठीबारी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी को रोकने के लिए सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। इस मौके पर लखनऊ के कस्टम अधीक्षक पंकज त्रिपाठी, कस्टम अधीक्षक निचलौल के एन सिंह व ठूठीबारी कस्टम इंस्पेक्टर बृजेश गुप्ता मौजूद रहे।
इंडो नेपाल सीमा पर दिन गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर लखनऊ ने ठूठीबारी के सीमा शुल्क कार्यालय में ऑफिस, रिकॉर्ड का अवलोकन किया जिसमें वह संतुष्ट दिखाई दिए।इसके साथ ही नो मैंस लैंड स्थित कस्टम कार्यालय पहुंच आपने मातहत अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सीमा पर आयात, निर्यात के बाबत चर्चा कर जानकारी हासिल की।इस दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा दोनो देश के सीमा शुल्क के अधिकारियों समन्वय बनकर कार्य करने की सलाह दी। जिससे दोनों देश के कारोबारी व्यापारियों को सहूलियत मिल सके। इस दौरान सीमा शुल्क के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read