अवधनामा संवाददाता
लोटन सिद्धार्थनगर। (Siddharthanagar) जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कोतवाली प्रभारी राम अशीष यादव द्वारा शनिवार शाम से नाईट कर्फ़्यू का एलान कर दिया गया है। नाईट कर्फ्यू का एलान किया गया। पुलिस प्रशासन ने गाइड लाइन जारी करते हुए कहा है कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाईट कर्फ्यू का आदेश लागू रहेगा। परन्तु नाईट कर्फ़्यू के दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे दवाएं, फल, सब्ज़ी, दूध, रसोई गैस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। जबकि चुनाव को देखते हुए जो व्यक्ति किस भी पद का उम्मीद वार है उसे नही रोका गया ।ब्लाक परिसर मे पुलिस द्वारा यह भी बताया गया की मास्क जरुर लगा कर ही घर से निकले बार बार सेनिटाइजर करते रहे सोस्ल डिस्टेंस बना कर खडे रहे ताकी करोना पर काबू पाया जा सके हर व्यक्ति एक दुसरे का सहयोग करे लोटन चौराहे पर नाईट कर्फ्यू की पहली रात कर्फ्यू सफल रहा। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।अनावश्यक वाहन से टहल रहे लोगो से जुर्माना भी लिया गया। इस दौरान उपनिरिक्षक इशनशू श्रीवास्तव ,सभाशंकर यादव,संदीप यादव,रितेश सिंह,राकेश यादव,आदि मौजूद रहे।
Also read