अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/अनपरा। हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर प्रेक्षागृह में रेणुपावर प्राथमिक पाठशाला रेणुसागर का 51 वॉ वार्षिकोत्सव अत्यन्त हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष आर0पी0सिंह एवं दिशिता महिला मंडल रेणुसागर की प्रमुख इंदू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने परिश्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकतम सफलता प्राप्ति के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा बच्चो के उज्जवल भभिष्य की कामना की।
ततपश्चात क्रार्यक्रम की श्र्ंखला में आदित्य वन्दना , निर्मल गंगा पर आधारित नृत्य नमामि गंगे , सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग के दुष्परिणामों पर आधारित हिन्दी नाटक, कव्वाली , कवि दरबार , टैफिक रूल्स पर आधरित किडस् आइटम , पंजाबी एवं बंगाली नृत्य देख दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक तालियों से बच्चो का उत्साह बर्धन किया व समय समय पर दर्शको की तालियो की गड़गड़ाहट से पूरा प्रेक्षागृह गूंज उठता था। ततपश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा0 पूनम वार्ष्णेय ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट व विद्यालयी गतिविधियों से सबको अवगत कराया। इसी क्रम में यूनिट एच आर प्रमुख व विद्यालय प्रबन्धक शैलेश विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रसंशा करते हुए बच्चों में अन्तनिहित कला को बखूबी तराश कर कार्यक्रम प्रस्तुत करने योग्य बनाने के लिए अध्यापको की प्रशंसा की एवं शुभकामनाये दी ! इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय सिंह, गुलशन तिवारी , मयंक श्रीवास्त्व , समीर आनंद , ललित खुराना, ए बी आई सी के प्रिंसिपल आर0सी0 पाण्डेय, ए बी पी एस की प्रिसिपल विद्या चटर्जी आदि सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बबिता त्रिपाठी एम कुटी पापू गायत्री भारद्वाज के0के0त्रिपाठी सीमा श्रीवास्तव शैलेन्द्र कुमार सिंह व उनीब खान का विशेष योगदान रहा, क्रार्यक्रम का संचालन गायत्री भारद्वाज ने किया ।