Monday, January 26, 2026
spot_img
HomeMarqueeसाईं डिग्री कालेज में मां सरस्वती प्राक्टय दिवस और नेता सुभाषचंद्र बोस...

साईं डिग्री कालेज में मां सरस्वती प्राक्टय दिवस और नेता सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संजरी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर्व पर छात्र छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण कर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

महोबा। साईं डिग्री कालेज में मां सरस्वती प्राक्टय दिवस और नेता सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर शुक्रवार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गीत, नृत्य कविताएं प्रस्तुत की साथ ही नेता सुभाषचंद्र बोस के जीवन चरित्र और आदर्शों पर चलने और मां सरस्वती की कृपा महिमा, ऋतु परिवर्तन से होने वाले संपूर्ण प्रकृति में परिवर्तनों का बखान किया। इसी तरह कई विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए।

साईं कालेज के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं डीएवी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वमी, प्राचार्य डॉ. एलसी अनुरागी आदि ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती और नेता सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने अपने नृत्य, गीत की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं वसंत पंचमी और सुभाषचंद्र बोस पर आधारित कविताओं और भाषण से छात्र छात्राओं ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को मां सरस्वती की नित्य स्तुति पूजा वंदन एवं नेताजी के अदम्य साहस, निर्णय शक्ति, देश भक्ति से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

उधर संजरी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर्व पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं पीले वस्त्र पहनकर आए साथ ही पीले रंग के फल व खानपान की वस्तुएं और हाथ में पीले रंग के फूल भी लेकर विद्यालय पहुंचे। कालेज के प्राचार्य प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि पीला रंग भारतीय परंपरा में शुभ का प्रतीक माने जाने के अलावा यह रंग आत्मा से जोड़ने वाला है। बताया कि बसंत पंचमी पर पीले कपड़े पहनकर पूजा करने से मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और सकारात्मकता बढ़ती है। उधर सरस्वती विद्या मंदिर खरेला में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में भक्ति और उत्साह का वातावरण देखा गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं अपने घरों से माँ सरस्वती के लिए पुष्प और प्रसाद लेकर पहुंची और पूजा पाठ दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर प्राचार्य राकेश ने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ बसंतोत्सव एवं पाटीपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की पूजा, हवन और ज्ञान की देवी की आराधना की गई। छात्र छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और शिक्षा में वृद्धि के लिए सरस्वती वंदना व आरती की गई।

पाटीपूजन व संस्कारः बसंत पंचमी पर पारंपरिक पाटीपूजन (विद्यारंभ) के साथ बच्चों को अक्षर ज्ञान की शुरुआत कराई गई, इसके बाद शिक्षा की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए विशेष हवन-यज्ञ संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, भजन, नृत्य और सरस्वती चालीसा प्रस्तुत की गई, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान विद्यालय परिसर को पीले फूलों और सजावट से सजाया गया और सभी ने पीले वस्त्र धारण किए। प्रधानाचार्य कमलेश सिंह और शिक्षकों ने ज्ञान, विवेक, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular