CUET UG 2025: फॉर्म करेक्शन का आखिरी मौका आज, जानें एग्जाम डेट

0
30

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 08 मई 2025 से 1 जून 2025 तक कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए हॉल टिकट और एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप को प्रवेश पत्र समझने की गलती न करें। परीक्षा शहर सूचना पर्ची में केवल आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी दी जाती है।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, यूजी 2025 (CUET UG 2025) फॉर्म में सुधार करने का आज यानी कि 28 मार्च, 2025 को आखिरी मौका है। एनटीए की ओर से कल करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए जिन कैंडिडेट्स को अपने आवेदन पत्र में सुधार करना है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तुरंत ऐसा कर दें। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए करेक्शन विंडो 26 मार्च, 2025 को ओपन की गई थी। इस दौरान, कैंडिडेट्स को निधारित सेक्शन में बदलाव करने का मौका दिया गया था। कैंडिडेट्स चाहें, तो नीचे उन सेक्शन की जांच कर सकते हैं जिनमें बदलाव किया जा सकता है।

CUET UG Form 2025: इन डिटेल्स में कर सकते हैं बदलाव

अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कक्षा 10 के समकक्ष विवरण, कक्षा 12 के समकक्ष विवरण, जन्म तिथि, जेंडर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, परीक्षा शहर।

CUET UG Form 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उपलब्ध अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें। यहां, सीयूईटी 2025 फॉर्म सुधार विंडो पर क्लिक करें। आपका CUET UG 2025 फॉर्म खुल जाएगा। अब आवश्यकतानुसार CUET UG 2025 फॉर्म को एडिट करें। इसके बाद, सेव एंड सबमिट पर क्लिक करें। एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज का स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 माार्च 2025 से शुरू हुई थी। परीक्षार्थियों को 22 मार्च, 2025 तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। वहीं, बाद में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट में विस्तार कर दिया गया था और कैंडिडेट्स को 24 मार्च, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। इसके बाद, 26 मार्च को करेक्शन विंडो ओपन की गई थी। वहीं, अब मई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में कंडक्ट कराई जाएगी। संभावना है कि यह कई पालियों में कराई जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here