जलस्तर ने बख्शा तब सामने आया तबाही का मंजर, 72 घण्टे बाद बिजली गुल, पेयजल को हाहाकार

0
226

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राहत सिर्फ इतनी कि शहर के मार्ग साफ हुए और जलमग्न मौहल्लों में जलस्तर थोड़ा कम हुआ पर आफत ऐसी की भुलाए न भूले। बेसमेंट की दुकानों में पानी भरने से हुई तबाही के बाद दुकान स्वामी पानी व बर्बाद सामग्री बाहर निकालते दिखे। वहीं पूरी तरह जलमग्न इलाके की दुर्दशा बराबर बनी हुई है। पानी को मचे हाहाकार के साथ ही 72 घण्टे बाद भी पल्हरी पॉवर हाउस से जुड़े उपभोक्ता बिना बिजली के हताश निराश दिखे। दावों के बावजूद बिजली विभाग आमजन को सुचारू बिजली उपलब्ध नही करवा सका।
जमुरिया का पानी उफनाने से आई तबाही के असर से शहर व पीड़ित लोग उबर नही सके हैं। मार्गो का पानी तो उतर गया पर अभी भी कुछ स्थानों पर मार्ग पानी से घिरे हैं। बाढ़ के पानी मे पूरी तरह डूबी आबादी आज भी इधर उधर गुजर बसर करने को मजबूर है। उनके घर पूरी तरह पानी मे डूबे हुए हैं। इसी प्रकार गली मार्गो के लबालब होने से अभयनगर, दुर्गापुरी, घोसियाना, नेहरूनग आदि इलाको के वासी जलस्तर कम होने से राहत तो लेते दिखे पर उनकी दुश्वारियों ने पीछा नही छोड़ा है। पेयजल, खाने पीने से लेकर तमाम परेशानियों ने उन्हें घेर रखा है। जलमग्न कोई भी इलाका हो, वहां पानी उतरने के बाद गन्दगी बीमारी व साफ सफाई जैसी समस्याओं का खतरा बन गया है।

बेसमेंट में बनी दुकानों ने झेला करोड़ो का नुकसान
गौर करने वाली बात है कि चाहे छाया चौराहा से राजकमल रोड हो या फिर लखन मार्केट या फिर नगर पालिका की बाजार, यहां बनी दुकाने बेसमेंट में होने की वजह से बारिश का पानी भर गया और वही पानी शटर से होकर भीतर पहुंच गया। आलम यह हुआ कि बारिश थमने के बाद जब दुकान स्वामी वहां गए तो भीषण जलभराव और तबाही देखने को मिली। पम्प लगाकर पानी बाहर निकलवाया तब पानी से तबाह करोडों का सामान सड़क पर रखवाया। भारी मन से दुकान संचालक बर्बादी का नजारा देखते रहे।

दुखी जनमानस का हाल लेने पहुंचे सांसद

दशहराबाग स्थित खलारिया, हजाराबाग व अन्य मोहल्लों में विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण अत्याधिक जल भराव हो गया था जिसमे कुछ घरों के लोग बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे तथा जो लोग घरों से बाहर नही निकल पाए उन परिवारों से सांसद उपेन्द्र सिंह रावत नाव से पहुँच कर लोगों का हाल चाल लिया तथा लंच पैकेट, पानी व बच्चों के लिए बिस्किट आदि को वितरित किया। जलमग्न मोहल्ले के लोगों को जब लंच पैकेट मिला तो लोगों ने राहत की सांस ली तथा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया। इस अवसर पर राजस्व टीम, आलोक वर्मा सभासद सूरज सिंह, बबलू वर्मा, आशुतोष अवस्थी चन्द्रहास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज कांग्रेसजनों के साथ नगर के मोहल्ला रफीनगर, घोसियाना, अस्करीनगर, गांधीनगर, सत्यप्रेमी नगर, सिविल लाइन, में कांग्रेसजनों के साथ जाकर भारी जलभराव में फंसी नगर क्षेत्र की आवाम से मिलकर उनकी परेशानी को जाना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here