Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सीएससी संचालकों ने निकाली जागरूकता बाइक रैली

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सीएससी संचालकों ने निकाली जागरूकता बाइक रैली

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जागरूकता बाइक रैली निकालकर किसानों को फसल बीमा योजना से अवगत कराया और इस योजना को गति देने का काम किया जिला मुख्यालय उप कृषि निदेशक कार्यालय से आरंभ होकर बाइक रैली जनपद के विभिन्न गांवों में जाकर योजना के बारे में लोगों को जागरुक किया, रैली का शुभारंभ उप कृषि निदेशक दिनेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसल की सुरक्षा हेतु किसान फसल बीमा कराने हेतु अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर सीएससी के जरिए 31 दिसंबर तक कराएं।
सीएससी ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री आशीष पांडेय ने बताया कि सीएससी केंद्र पर पंजीकरण कराते समय किसान को खसरा खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्वघोषित बुवाई प्रमाण पत्र की कॉपी ले करके अपनी फसल का बीमा करा सकते है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जनपद सोनभद्र में बीमा कंपनी एचडीएफसी अर्गो इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से जिला प्रतिनिधि मयंक शर्मा,सीएससी केंद्र संचालक व विवेक कुमार,हरिकेश मौर्या,अभय कुमार, कन्हैया लाल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular