कॉमन सर्विस सेंटर पर धूमधाम से मनाया गया सीएससी दिवस

0
62

 

CSC Day celebrated with pomp at Common Service Center

अवधनामा संवाददाता

 सोनभद्र /चोपन (Sonbhadra Chopan)भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर पर सीएससी दिवस धूमधाम से  मनाया गया  इस अवसर पर ज़िले  के कई ग्राम पंचायतों में स्थापित  कॉमन सर्विस सेंटर पर सीएससी दिवस मनाया गया फूल और गुब्बारों से सजा कर आम जनमानस को आमंत्रित किया गया और उन्हें सीएससी के द्वारा किये जा रहे  विभिन्न सरकारी सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक के द्वारा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को पुष्प देकर सम्मानित किया गया  और सीएससी के द्वारा आम जनमानस को दी जानेवाली सुविधा जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत,इलेक्शन सर्विस इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया, इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक  के द्वारा सीएमओ , डीआईओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो को भी पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक  आशीष पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़िले के सभी सीएससी सेंटर पर सीएससी दिवस धूमधाम से मनाया गया और नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं हेतु जागरूक किया गया और जिले के विभिन स्थानों पर आयुष्मान कैम्प और फसल बीमा कैम्प का आयोजन किया गया, सीएससी जिला प्रबंधक ने बताया कि सीएससी प्रधानमंत्री जी के विज़न डिजिटल इंडिया और लोकल फ़ॉर वोकल पर कार्य कर रही है ।आज सीएससी सेंटर पर विभिन सरकारी सेवा आसानी से उपलब्ध है और रोजगार सृजन का अवसर प्रदान करता है । अब कोई भी व्यक्ति नौकरी हेतु सीएससी सेंटर से ही आवेदन कर सकता है , प्रधानमंत्री जी के विज़न लोकल फ़ॉर वोकल के पथ पर चलते हुए  सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से ग्रामीणों को गांव में ही घरेलू सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और कार तक का भी ऑर्डर  सीएससी ई-स्टोर के माध्यम से कर सकता है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here