राठ से सगाई समारोह से वापस लौटते समय सुगिरा गांव़ के पास हाईवे में हुआ हादसा
महोबा। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र के बगोल तिराहे के पास रविवार की रात को एक क्रूज़र वाहन अनियंत्रित होकर नाले की पुलिया से टकरा गया। टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई। वाहन में चालक समेत 12 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में वाहन चालक कुलपहाड़ निवासी 26 वर्षीय ब्रजेश सोनी और एक यात्री शारिक आग से झुलस गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।
क्रूज़र गाड़ी रविवार की रात को राठ से एक सगाई समारोह से लौट रही थी, तभी वाहन की तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ, उसी समय अचानक गाड़ी में आग लग गई, गाड़ी में आग लगते ही चीख पुकार मंच गई। हालाकि गाड़ी के अंदर फसे लोगों ने कूद कर जान बचाई। शोर को सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े।
ग्रामीणों नें गाड़ी के अंदर फसे चालक समेत दो लोगों को देख कर आनन फानन में उन्हे निकालने में जुट गए, तबतक आग की लपटें तेज हो जाने से चालक ब्रजेश सोनी और शारिक समेत दो लोग आग से झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था। इस घटना के बाद क्रूजर में यात्रा कर रहे लोग बुरी तरह सहमे दिखाई दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।