अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 63 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली। बटालियन के पर्यवेक्षण छोटे लाल के निर्देशन में बाइक में तिरंगा बांधे देश भक्ति धुन के बीच बटालियन मुख्यालय नवीन मंडी से प्रयागराज बाईपास, चांदपुर हरबंश, जवाहर नवोदय विद्यालय होते हुए मलिकपुर पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों और पार्षद पद प्रत्यासी राकेश पांडेय के सहयोग से घर घर तिरंगा बांटा गया और लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाया गया। रैली के दौरान ग्रामीणों में करीब 10 हजार तिरंगे बांटकर उनको अपने अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कमांडेंट 65 बटालियन सीआरपीएफ ने बताया कि यह रैली स्थानीय लोगों और आम जनमानस में देश प्रेम की भावना जगाने के लिए निकाली गई है। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी सरकार राजा रमन, उप कमांडेंट अशोक कुमार शील, उप कमांडेंट अजय कुमार, सहायक कमांडेंट विभास राय, सहायक कमांडेंट आर एन चौहान, सीआरपीएफ के जवान और राकेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Also read