36 साल बाद का ताज

0
1549

एस.एन.वर्मा

अर्जेन्टीना 36 साल बाद फिर फीफा वर्ल्डकप का ताज हासिल किया। 1978 और 1986 के बाद अब 2022 में तीसरी बार फ्रान्स को हरा कर यह खिताब हासिल किया। पूरा अर्जेन्टीना जीत के साथ जश्न में डूब गया। लोग चिल्ला रहे थे, खुशी के आंसू बहा रहे थे, एक दूसरे का चूम रहे थे। फ्रान्स जीत के करीब पहुंच कर फिसल गया, शेकमग्र रहा पर फ्रान्स के स्टार एम्बापे ने कहा हम वापसी करेगे। दरसल यह मैच मेसी और रम्बाये की प्रतिस्पर्धा के लिये भी याद किया जायेगा। मेसी का जादू दुनियां के फुटबात प्रेमियों पर इस तरह हाबी है कि उनकी जीत के बाद देश, संस्कृति, जाति के सारे बन्धन टूूट गये। सभी इस तरह जीत का जश्न मना रहे थे जैसे मैच उनके हक में आया है यह विश्व मेंसी और अम्बाये की प्रतिद्वन्दिता के लिये भी याद किया जायेगा। मेसी यह वर्ल्ड कप जीतना अपना आखिरी खेल बता रहे थे। पर अब उन्होंने संकेत दिये है उन्हें फुटबाल खेलना अच्छा लगता है अब वह 2026 में भी खेलते दिख सकते है। उनके कोच ने मेसी के बयान का स्वागत किया है और कह जब तक चाहेगे टीम में बने रहेगे। हमारे लिये गर्व की बात होगी कि हमारे कोचिंग में खेलेगे।
फुटबाल के खेल में और मेसी और मेरेडोन के नाम साथ साथ चलते रहेगे। मेसी ने कहा था वर्ल्ड कप जीतने का उनका सपना था वह पूरा हो गया। सपना पूरा होने पर ट्राफी को बार बार इस तरह चूम रहे थे जैसे किसी बच्चे को लाड प्यार से खिला रहे हो। मेसी के अब तक के फूटबाल के खेल में कई स्मरणीय पड़ाव आये है मेसी अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टीन एज के बाद प्वेन्टीज और थर्टीज में भी वर्ल्ड कप में गोल किये है पहले वर्ल्ड कप और इस वर्ल्डकप को हासिल करने के बीच 16 सालों 184 दिनों का फासला रहा। फीफा वर्ल्डकप और कोपा अमेरिका में 26 गोल का रिकार्ड है मेसी के नाम किसी भी साउथ अमेरिकी खिलाडी के नाम इतने गोलो का रिकार्ड नही है।
एक ही फीफा वर्ल्ड कप में पांच बार प्लेयर आफ द मैच अवार्ड जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी है। उपरोक्त बातें मेसी की श्रेष्ठता को साबित करते हैं और दिखाते है। इसीलिये यह केवल उर्जेन्टीना के ही नहीं पूरी दुनियां के फुटबाल प्रेमियो के नायक बने हुये है। इस जीत के बाद कतर के लोग अपनी राष्ट्रीयता भूल मेसी की जीत का जश्न मनाते दिखाते।
फ्रान्स के कैम्प में इस हार के बाद सन्नाटा फैल गया। खिलाड़ी खामोश अपने होटल की ओर चल दिये। चूकि बहुत करीब पहुच कर पिछले चैम्पियन फ्रान्स के खिलाडी चूक गये थे इस लिये सदमा गहराई से छा गया था। हालाकि फ्रान्स का प्रदर्शन भी शानदार था पर हार जीत तो हर खेल का हिस्सा होता है। फ्रान्स के स्टार खिलाड़ी रम्बाये वर्ल्ड कप ट्राफी के सामने से गुजरते हुये, खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हमें वापसी करेगे मिनटो में दस लाख से ज्यादा लोग ने इसे सराहा औश्र सन्त्वना देते हुये जोश भरे सन्देश देने लगे। पेरिस में फ्रेन्च फैन्स टीम के स्वागत की तैयारी में जुट गये थे। निराशा को झटक कर फ्रान्स के राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को सान्त्वना देते हुये कहा हमें आप पर गर्व है उन्होंने अजेन्टीना को भी जीत की बधाई दी।
फ्रान्स के स्टार खिलाडी एम्बा के कुछ रिकार्ड देखिये फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अत तक एम्बाये ने चार गोल किये है। इस मामले में उनके सामने कोई दूसरा खिलाडी नही है। एम्बो ने वर्ल्ड कप के नाक आउट स्टेज में सात गोल दागे है। 24 की उम्र से पहले वर्ल्ड कप नाक आउट में सबसे ज्यादे गोल का पुराना रिकार्ड 6 गोल पेल के नाम है। किसी एक वर्ल्ड कप में 23 साल के उम्र के खिलाडी ने अब तक 8 गोल नही किये है। एम्बो ने इसे करके दिखाया है।
अवधनामा अजेन्टीना को बधाई देता है और कामना करता है कि फ्रान्स इस निराशा से उबर कर अगले वर्ल्डकप में कमाल दिखाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here