महाराजा बाबा के मेला में उमड़ी भीड़, दंगल व दौड़ प्रतियोगिता आज

0
96
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा।हमीरपुर।  मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर स्थित महाराजा बाबा के स्थान पर चल रहे तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन बुधवार को यहाँ पर भण्डारे का प्रसाद पाने एवं मेला देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।आज गुरूवार को यहाँ युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता एवं इनामी दंगल का आयोजन है।
बताते चलें कि चौबीसी क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में महाराजा बाबा के स्थान पर सैकड़ों वर्षों से प्रतिवर्ष लगने वाला मेला पूर्णिमा से आरंभ हुआ है।आज मेले के दूसरे दिन महाराजा बाबा के आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया है।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया है।साथ ही मेले का लुत्फ उठाया है।गुरुवार को यहाँ सुबह आठ बजे से सोलह सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है साथ ही दोपहर बारह बजे से इनामी दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं दूरदराज से आने वाले पहलवानों का जमावड़ा लगता है।ये दोनों ही कार्यक्रम मौदहा सिसोलर मार्ग में गाँव के बाहर बने खेल के मैदान में होने हैं।जिसके लिए आज दिनभर साफसफाई, घास कटिंग एवं दंगल के लिए अखाड़ा बनाने का काम किया गया है।ज्ञात हो कि पहले दंगल का कार्यक्रम महाराजा बाबा आश्रम के नजदीक होता था लेकिन यह जगह स्थानीय थाना परिसर के लिए आवंटित होने तथा यहाँ पर पुलिस कालोनी बनने से अब दंगल का आयोजन गाँव के खेल के मैदान पर किया जा रहा है।इधर आज बुधवार को मौदहा के सिजनौडा मार्ग स्थित श्री बजरंग आश्रम में भागवत कथा के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें मौदहा सहित छिमौली, करहिया, सिजनौडा, भैस्ता व आसपास के गांवों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद छका है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here