मिरान शाह बाबा के उर्स पर उमड़ी जायरीनों की भीड़

0
131

अवधनामा संवाददाता
घूम धाम से मनाया गया विजयगढ़ किले का उर्स

 सोनभद्र  ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग पर बुधवार को मीरानशाह बाबा के मजार पर ऊर्स का आयोजन किया गया। इसमें जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां चादर गागर उठाई गई और चादरपोशी की गई। इस दौरान सुरक्षा केे कड़े इंतजाम रहे। इमरजेंसी में लोगों के उपचार की भी व्यवस्था की गई थी। शाम को उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर हिदायत उल्ला खां, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुश्ताक खां, एजाज अहमद खां ऊर्फ प्यारे भाई, अली अख्तर खान आदि की देखरेख में चादर गागर हुआ। इस मौके पर कव्वालों ने शानदार कव्वाली पेश किया। उर्स पर मजार पर चादर चढ़ाने व दुआ मांगने वालों की कतार लगी रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here