शाकुंतलम के निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

0
362

अवधनामा संवाददाता

शिविर में लगभग 750 लोगों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण

सहारनपुर। शाकुंतलम वेलफेयर सोसायटी एवं मैक्स हॉस्पिलटल देहरादून के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच की गई। शिविर में लगभग 750 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान लोगांे को निशुल्क चश्मे, दवाईयां वितरित कर समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान हैण्ड्स टू केयर वेलफेयर सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक समेत 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
राधा विहार कालोनी स्थित पायनियर एकेडमी में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से किया तथा भाजपा नेत्री श्रीमती रमा गुप्ता, उद्योगपति मोना मिगलानी, प्रवीन चौपड़ा, सुषमा बजाज, संस्था अध्यक्ष शरद भार्गव, सचिव तमन्ना खानिजों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत् शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री कंुवर ब्रिजेश सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीबों लोगों की मदद होती है, जो समय से अपने उपचार नहीं करा पाते और उन्हें गंभीर रोगों की जानकारी नहीं मिलती। यह भी एक बहुत बड़ी समाज सेवा है कि एक रोगी अपना उपचार कराकर स्वयं को स्वस्थ कर सकें उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा ऐसे आयोजन समय-समय पर किये जाने चाहिए, ताकि गरीब, निराश्रितों की अधिक से अधिक मदद की जा सकें। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, भाजपा नेत्री रमा गुप्ता, आईआईए चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, सतीश अरोड़ा, एसआईए के सचिव उदित गुम्बर, कोषाध्यक्ष परमजीत बतरा एवं उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल व सीआईएस के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी ने कहा कि आज के इस स्वार्थी युग में इस प्रकार के आयोजन मील का पत्थर साबित होते है, जो लोग अपना समय निकालकर इस प्रकार के शिविर आयोजित करते है। उन्होंने शाकुंतलम वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में ऐसे संगठन ही समाज सेवा करने का दायित्व निभा रहे हे, जो एक सार्थक प्रयास है, जो भविष्य में भी होना चाहिए। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के डॉ.पंकज पांडे, डॉ.आनंदिता बैनर्जी, अभिजीत भावसर, डॉ.अंकुर भारद्वाज, डॉ.शिवांगी बंसल, डॉ.संजय भसीन, डॉ.विधि अग्रवाल एवं आईक्यू हॉस्पिटल के चिकित्सकांे ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग 750 रोगियों की जांच कर उन्हें समय-समय पर समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया। इस दौरान रेागियों को चश्में व निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गयी। इस दौरान एचटीसी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमंे पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक समेत 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान शाकुंतलम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शरद भार्गव ने आये सभी अतिथियों को स्मृति व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित करते हुए आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग स्मरणीय है और वह भी समाज सेवा को जारी रखेंगे। इस दौरान एचटीसी द्वारा सफल आयोजन के लिए शरद भार्गव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैम्प संयोजक लोकेश अग्रवाल, सहसंयोजक सीमा शर्मा, गगनदीप, अभिषेक गोयल, परमजीत बतरा, सचिव तमन्ना खानिजों, कोमल गोयल, संरक्षक नंद किशोर तलवार, सुरेन्द्र चौहान, सीमा घई, कोषाध्यक्ष अजेश शर्मा, शालिनी वर्मा, गौरव, समीर मदान, सुबोध खानिजों के अतिरिक्त पायनियर स्कूल का स्टॉफ प्रमुख रूप से मौजूद रहा। शिविर का संचालन संदीप शर्मा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here