जुलूस-ए-मुहम्मदी में उमड़ पड़ा जनसैलाब

0
300

अवधनामा संवाददाता

चारों तरफ नूर छाया आका का मीलाद आया की सदाओं से गूंज उठा शहर

सलात व सलाम और दुआ के बाद समय पर जुलूस हुआ पूरा

मदरसा दारुल उलूम और नया शहर चौराहे से समय पर निकाला गया जुलूस

अन्जुमन-ए-हुसैनिया ने कारी सरफराज आलम व उलमाए इकराम का किया गर्मजोशी से इस्तक़बाल

जुलूस का शहर में जगह-जगह हुआ इस्तक़बाल

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तेद

इटावा। बारह रबीउल अव्वल-जश्न-ए-ईद मीलाद-उन-नबी सल्ल.यानि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ल.साहब की यौमे पैदाइश पर आपके चाहने वालों ने जुलूस-ए-मुहम्मदी में जिस तरह से अपनी मौजूदगी दर्ज की वह किसी ऐतिहासिक तसवीर से कम नहीं थी।हज़ारों की संख्या में लोगों ने शहर भर में बहुत ही अदब-एहतराम और पूरी शानो-शौकत के साथ जुलूस निकाल कर अपनी मोहब्बत का सुबूत पेश किया।जुलूस में जनपद भर का मानो जनसैलाब सा उमड़ पड़ा हो।जुलूस का शहर भर में लोगों ने गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया।पहला जुलूस सुबह अपने समय पर मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन नई बस्ती आज़ाद नगर से उलमाए इकराम की सरपरस्ती में निकाला गया जिसको हज़रत बन्ने मियां दरगाह शरीफ के ख़ादिम डॉ.शुऐब अहमद नईमी व मौलाना उबैदुर्रहमान खां कादरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निज़ामी ने उलमाए इकराम आदि का साफा पहनाकर इस्तक़बाल किया।हाफिज़ कफील अहमद चिश्ती ने कुरआन पाक की तिलावत की से जुलूस का आगाज़ किया।अब्दुल कादिर(जीलानी)ने ख़ूबसूरत आवाज़ में नात शरीफ पेश की और वाई के शफी चिश्ती आदि ने नारों की सदायें बुलंद की तो उलमाए इकराम ने हुज़ूर की शान में नात शरीफ पड़ कर जुलूस में चल रहे लोगों में जोश पैदा किया।
दूसरा जुलूस नया शहर चौराहे से अन्जुमन-ए-हुसैनिया के सदर हाजी सरफराज मुस्तफा खां आदि पदाधिकारियों की देख-रेख में निकाला गया।नया शहर पर बने स्टेज से जुलूस में चल रहे उलमाए इकराम आदि का हुसैनिया कमेटी के लोगों ने गर्मजोशी के साथ इस्तक़बाल किया।शहर भर की कमेटियों ने काबा शरीफ,मदीना शरीफ की खूबसूरत चौकियों के काफिलें से जुलूस और अधिक लंबा हो गया जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना।छोटे-बड़े बच्चें सरो पर टोपियां लगाए हाथों में हरे परचम लिए नारे लगाते आगे बढे अदब के साथ चले जा रहे थे।जुलूस में ज़िला प्रशासन,पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा।जुलूस के ज़िमेदार लोग भी बराबर नज़र रखें रहे कि इतने बड़े जुलूस में किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
इस्लामिया कॉलेज के गेट पर ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड व उ.प्र.व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया और जुलूस में चाक चौबंद व्यवस्था के लिए ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया।जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ अपने मकाम मदरसा दारुल उलूम पहुंचा वहा पर सलात व सलाम के बाद मुल्क में अमनो-अमान और सभी की सलामती के वास्ते दुआएं की गई।जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निज़ामी व हाजी सरफराज मुस्तफा खां ने जुलूस में सहयोग के लिए शहर की तंज़ीमो,चौकी वाले हज़रात,जुलूस में शामिल सभी लोगों और ख़ास कर ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर मौलाना वाजिद अशरफी,मौलाना ज़ाहिद रज़ा,मौलाना जहाँगीर अशरफ,मौलाना तफवीज़,हाफिज़ मुहम्मद अहमद अकबरी,हाफिज़ मोहम्मद अहमद चिश्ती, कारी शाहवाज अनवर,हाफिज़ गुलाम गौस,हाफिज़ मुहीउद्दीन,शाहनवाज़ अतहर,फुरकान अहमद पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,वसीम चौधरी,हाजी मुइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी,आलोक दीक्षित,एम मुस्तक़ीम,हाजी अज़ीम वारसी,शफीउल्लाह खां,डॉ.अयाज़ अली,शफी अहमद बालक,राहत हुसैन,कामरान खान,हाजी शेख़ शकील अहमद,शेख़ आफताब,कामिल कुरैशी,रियाज़ अब्बासी,दिलशाद पहलवान,हाजी रहीस अहमद,शेख़ नवाब,ज़ैनुल आबदीन,सलीम खां,चौधरी मुमताज़ आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here