अवधनामा संवाददाता
मौदहा । हमीरपुर। बड़ी आबादी वाले तहसील क्षेत्र के रीवन गांव में कोरोना काल के चलते 2 वर्षों तक यहां का प्रसिद्ध जलविहार उत्सव नहीं मनाया जा सका। हालांकि इस वर्ष यह इस क्षेत्र का बड़ा कार्यक्रम होने के बावजूद भी बीते वर्षों की तरह न होकर सिर्फ भगवान के विमान निकाल जलविहार तक सीमित रहा।
रीवन गांव का जलविहार पंचमी के दिन होता चला आ रहा है। इस अवसर पर यहां रामलीला के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला लगता है। लेकिन इस वर्ष जलविहार राधा- कृष्ण जी के मंदिर से भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियों का विमान निकाला गया गांव के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ यह विमान दानेश्वर बाबा मंदिर तालाब तक पहुंचा, इस बीच जगह-जगह भगवान राधा कृष्ण की श्रद्धालु भक्तों ने आरती की और इस अवसर पर गांव व आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, हल्की बूंदाबांदी और बाद में बारिश के चलते उत्सव जिस उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, वह नहीं हो सका। रात में सहकारी समिति के निकट सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।