आग लगने से आधा दर्जन से अधिक किसानो की फसल जलकर खाक

0
154

अवधानामा संवाददाता

मौके पर दमकल मौजूद होने के बाद भी आग नही हो सकी काबू

आग के विकराल रूप से आस पास के किसानो व रहवासियो मे हड़कंप

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) शाहगंज थानांतर्गत नरैना, ओईनी,देवरी गांव मे गेहूं के खेत मे अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है,आग की चपेट मे तीन गांव के एक दर्जन से अधिक किसानो की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने मे सफल नही हुई।आग अभी भी आगे की तरफ तेजी से बढ़ रही है।नरैना गांव निवासी
गुलाब सिंह ने बताया कि मेरी 06 बीघा उर्दी 10 हस्ती पाइप जलकर खाक हो गया।वही श्रीनिवास सिंह का 6 बीघा उर्दी 10 हस्ती पाइप, राकेश सिंह 06 बीघा उर्दी 12 हस्ती जलकर नष्ट हो गया । रब्बू सिंह का ट्रैक्टर भी 25% जल गया। जीत्तन का 6 बीघा गेहूं अब तक खाक हो गया है।देवरी गांव मे भी आग पर अभी तक काबू नही पाया गया गया है।स्थानीय पुलिस व दमकल के कर्मचारी मौके पर किसानो के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास मे लगे हुए है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here