क्रॉम्‍प्‍टन ने खूबसूरत और बिजली बचाने वाले पंखों की नई रेंज- एनर्जियॉन ग्रूव को पेश किया 

0
79
मुंबई। क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड ने ऊर्जा बचाने में सक्षम पंखों की अपनी नई रेंज – एनर्जियॉन ग्रूव की पेशकश की। ऊर्जा दक्षता में सबसे अनुभवी ब्रैंड्स में से एक क्रॉम्‍प्‍टन ने लगातार 6 बार नेशनल एनर्जी कन्जर्वेशन अवॉर्ड जीता है। क्रॉम्‍प्‍टन 80 से ज्यादा साल की विरासत के साथ पूर्ण स्थायित्व और गुणवत्ता आश्वासन देने का वादा करता है। इसके ऑल-न्यू 5 स्टार रेटेड फैन एक्टिव बीएलडीसी मोटर से लैस हैं जोकि 220 सीएमएस की एयर डिलिवरी देते हैं। इसमें स्टैंडर्ड इंडक्शन फैन की तुलना में 70 वॉट की जगह 28 वॉट बिजली की खपत होती है और यह 60 फीसदी से ज्यादा बिजली की बचत करते हैं। इसमें 4 फैन्स के लिए बिजली के बिलों में सालाना 7000 रुपये की बचत होती है। पंखे की स्पीड और एयर फ्लो से कोई समझौता नहीं किया गया है। क्रॉम्‍प्‍टन के एनर्जियॉन रिमोट कंट्रोल और एंटी डस्ट टेक्नोलॉजी के साथ खूबसूरत एवं आकर्षक डिजाइन में आते हैं। इससे आप अपने घर में प्रियजनों के साथ अपन फुर्सत का वक्त बड़े आराम से गुजार सकते हैं।
उपभोक्ता आज एक स्थायी और ऐसे सजग विकल्‍पों की तलाश में हैं जोकि उन्‍हें अपने घरों में महत्‍वपूर्ण बदलाव लाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाने में मदद करते हों। लेकिन उनके इको-फ्रेंडली उपकरणों का प्रदर्शन काफी अच्‍छा नहीं रहता है।  यह विशेष रूप से उस समय और भी सच  जाता है जब उपभोक्ता ऐसे एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग पंखों का चुनाव करते हैं जिनमें एयर डिलीवरी और आराम दोनों ही कम होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, क्रॉम्‍प्‍टन बिजली बचाने में सक्षम इनोवेशन को एक नए लेवल पर ले गया है। नई एक्टिव बीएलडीसी वाली पखों की रेंज – एनर्जियॉन ग्रूव इसके ब्रांड का बेहतरीन गेमचेंजर बनकर उभरी है। इससे न केवल बिजली की खपत में बचत होती है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को आराम, सुविधा और ठंडी हवा और माहौल से कोई समझौता नहीं करना पड़ता।
घर पर ऊर्जा बचाने में सक्षम कई विकल्प अपनाए जा सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं, जो क्रॉम्‍प्‍टन एनर्जियॉन ग्रूव को  बिजली बचाने में सक्षम सबसे बेहतरीन पंखा बनाते हैं।
 यह एक्टिव-बीएलडीसी मोटर टेक्‍नोलॉजी से चलता है- बिजली की बेहतरीन बचत का प्रमुख कारण
o एनर्जियॉन ग्रूव केवल 28 वॉट बिजली की खपत करता है
o स्टैंडर्ड इंडक्शन पंखे के मुकाबले यह पंखा आपको साल भर में बिजली के बिल पर (4 पंखों के लिए) 7000 रुपये की बचत करने में मदद देता है।
 एयर स्पीड- यह काफी दमदार परफॉर्मेंस देता है। यह 350 आरपीएम की स्पीड और 220 सीएमएम की एयर डिलीवरी देता है। ( इसमें हवा सुविधा के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ता)
 आरएएफ रिमोट कंट्रोल-यह आसानी से पंखे को चलाने में मदद करता है।
o मार्केट में आने वाले बहुत से रिमोट कंट्रोल से चलने वाले पंखे आईआर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें आपको रिमोट को पंखे की तरफ करना पड़ता है। पंखे और रिमोट के बीच में अगर कोई रुकावट आती है तो वह काम नहीं करता। दूसरी ओर क्रॉम्‍प्‍टन एनर्जियॉन ग्रूव पंखे में यूजर्स की सुविधा को और बढ़ाने के  लिए आरएफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आप पंखे की ओर रिमोट किए बिना ही उसे ऑन कर सकते हैं। उसे कम, तेज या बंद कर सकते हैं। रिमोट से पंखे को चलाने में आसानी होती है।
o स्लीप टाइमर, स्पीड कंट्रोल, मल्टी-पेयरिंग और इंटेलिजेंट मेमोरी के साथ यह फीचर्स यूजर्स की सुविधा को और बढ़ाते हैं, जिससे इस पंखों को चलान काफी काफी आसान हो जाता है।
 स्मार्ट रेगुलेटर मॉडल (ओनली) यह पंखा मशीन लर्निंग क्षमताओं से पूरा तरह लैस है। यह किसी भी मेक के 1200 एमएम स्वीप और घरों में प्रयोग किए जाने वाले कैपिसिटर टाइप  के स्टेप रेगुलेटर को साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि मार्केट में इसके अलग-अलग तरह के मॉडल उपलब्ध है।
 डिजाइन की रेंज  इस पंखो को आधुनिक खूबसूरत डिजाइन के साथ बनाया गया है, जिसके ब्लेड बेहद स्‍लीक और आजकल के ट्रेंड के अनुसार बनाए गए हैं। यह पंखे घरों की खूबसूरती में चार चांद लग देते हैं।
 एंटी डस्ट (चुनिंदा मॉडलों में) – यह पंखे के ब्‍लेड पर इकट्ठी होने वाली धूल में 50 फीसदी तक कटौती करता है।
 5 साल की वॉरंटी- एक्टिव बीएलडीसी मोटर के साथ मिलती है, जिससे यह ज्यादा विश्वसनीय बन जाता है।
क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अप्लायंस बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री सचिन फरतियाल ने कहा, “क्रॉम्‍प्‍टन का लक्ष्य हर घर  में यूजर्स को पूरी तरह लगातार आराम और सुविधा पहुंचाने का है। अब हम घर में ज्यादा समय तक रहने लगे हैं तो बिजली का बिल भी बढ़ता जाता है। इसलिए बिजली की बचत करने वाले ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग करना बहत जरूरी हो गया है। पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग एक कंपनी के तौर पर हम स्थिरता और ऊर्जा को एकीकृत करते हैं। कंपनी के प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से यूजर्स के बिजली के बिल की बचत होती है।  हम अपने भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले प्रॉडक्ट्स के लिए बिजली की बचत करने के पहलू को हमेशा ध्यान में रखेंगे। एनर्जियॉन ग्रूव के लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन वाले पंखे बनाने का है, जिससे हवा की रफ्तार पर कोई समझौता न हो और आपकी बचत भी पूरी रफ्तार से हो। यह  पंखे उपक्ताओं को उनकी लाइफस्टाइल में कोई समझौता न करने देने का वादा कर उन्हें फायदा पहुंचाएगे। यह पंखा धरती के पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा जिम्मेदारी पूर्ण विकल्प होने का आश्वासन यूजर्स को देता है।”
यह पंखे 6000 रुपये से लेकर 6,750 रुपये की रेंज में मिलते हैं
स्टाइल और बचत को एक साथ मिलाते हुए क्रॉम्‍प्‍टन के नए एनर्जियॉन ग्रूव पंखे को आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। संमकालीन फिनिश और मॉडर्न अपील के साथ कंपनी ने एक से एक नए खूबसबरत पंखे लॉन्च किए हैं। पंखे के कुछ स्टाइलिश डिजाइन में ये शामिल हैं –
मॉडल रंग
एनर्जियॉन ग्रूव – रेगुलेटर ब्राउन;  व्‍हाइट; आइवरी
एनर्जियॉन ग्रूव – रेगुलेटर (एंटी डस्ट) साटिन सैंड, कॉफी ब्राउन, ओनिक्स
एनर्जियॉन ग्रूव – रिमोट ब्राउन;  व्‍हाइट; आइवरी
एनर्जियॉन ग्रूव – रिमोट (एंटी डस्ट) साटिन सैंड, कॉफी ब्राउन, ओनिक्स
क्रॉम्पटन के विषय में
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड 80 से ज्यादा वर्षों की ब्रांड विरासत के साथ भारत में पंखों और घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले पंप की श्रेणी में मार्केट का लीडर है। इन सालों में संगठन ने नई-नई रेंज के अभिनव उत्‍पाद बनाने का लगातार प्रयास किया है, जो अपनी शानदार गुणवत्‍ता और उच्‍च प्रदर्शन से आधुनिक उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें वॉटर हीटर, एंटी डस्ट फैन, एंटी बैक्टीरियल एलईडी बल्ब शामिल हैं। इसके अलावा दूसरी कई रेंज में अलग-अलग उत्‍पाद जैसे एयर कूलर, फूड प्रोसेसर्स जैसे मिक्सर-ग्राइंडर्स, बिजली से चलने वाली केतली और कपड़ों की देखभाल के लिए आयरन या प्रेस शामिल हैं। कंपनी ने उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और उन्‍हें पूरा करने तथा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ब्रांड और इनोवेशन में  निवेश किया है। इसके अलावा देश भर में कंज्‍यूमर बिजनेस का स्‍थापित और संगठित वितरण नेटवर्क है, जोकि मजबूत डीलर बेस से संचालित है और कंपनी अपने उपभोक्‍ताओं को उत्‍पाद खरीदने के बाद शानदार सेवा प्रदान करती है।
लगातार एनर्जी एफिशिएंट उत्‍पादों के विकास की दिशा में काम करने के लिए, कंपनी ने ब्‍यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंटी (बीईई), विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्ष 2019 के मोस्‍ट एनर्जी एफिशिएंट एप्‍लायंसेज के लिए दो नेशनल एनर्जी कंज्‍यूमर अवार्ड्स (एनईसीए) प्राप्‍त किये हैं । एक अवार्ड इसे अपने एचएस प्‍लस मॉडल के लिए सीलिंग पंखों के लिए मिला तो दूसरा अवार्ड्स अपने नौ वॉट के एलईडी बल्‍ब्‍स के लिए एलईडी बल्‍ब कैटेगरी में मिला। कंपनी को डब्‍लूपीपी एवं कंटार द्वारा 2020 के लिए जारी ब्रांड्ज टॉप 75 मोस्‍ट वैल्‍युएबल इंडियन ब्रांड्स की सूची में भी जगह मिली है। इतना ही नहीं, क्रॉम्‍प्‍टन को हेराल्‍ड ग्‍लोबल एवं बार्क एशिया द्वारा कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल श्रेणी में ब्रांड ऑफ द डिकेड 2021 के तौर पर भी सम्‍मानित किया गया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here