तालाब में फंसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा, प्रधान ने किया सम्मानित

0
18
सुलतानपुर।तहसील क्षेत्र बल्दीराय के बिही निदुरा गांव में एक मगरमच्छ तालाब में लगाए गए जाल में फंस गया। मगरमच्छ के फंसने की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के तालाब में कई दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। कई बार मगरमच्छ तालाब से बाहर भी निकल आता था। लेकिन वन विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। डर के कारण ग्रामीणों ने तालाब के किनारे जाना भी बंद कर दिया था। गांव के प्रधान ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तालाब में जाल लगवाने का फैसला किया। जब ग्रामीणों ने जाल की जांच की तो उसमें मगरमच्छ फंसा हुआ मिला।
इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग तालाब के पास जुट गए। गांव के प्रधान प्रतिनिधि विजय पासी ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को तालाब से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। प्रधान ने मगरमच्छ को पकड़ने वाले ग्रामीणों को 21 सौ रुपये का नगद इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया। गांव में मगरमच्छ देखे जाने की खबर पहले भी कई बार वन विभाग को दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग समय पर ध्यान देता, तो उन्हें खुद इस तरह का कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here