अवधनामा संवाददाता
सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर लिखित मांग किया
प्रयागराज (Prayagraj)। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडंविया से मिल कर पत्र दिया और व्यक्तिगत अनुरोध किया कि प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज मे क्रिटिकल बीमारी का उपचार व आपरेशन की सुविधा हो। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जहां देश में अस्पतालों की कमी है यहां आसपास के क्षेत्रों, मिर्जापुर, मऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, वाराणसी, चन्दौली, गोरखपुर, महाराजगंज,प्रयागराज, गाजीपुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बस्ती, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, आजमगढ के लोगों को कोरोना काल में अपने इलाज के लिए लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ा इसलिए प्रयागराज और उसके आसपास की जनता को अच्छी सस्ती उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज को सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल का स्वरूप मिलें।
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने बताया कि इलाहाबाद में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के लिए सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने वर्ष 2014 में यू.पी.ए.-2 की सरकार के समय PMGSY के तहत इस मेडिकल कालेज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए केन्द्र सरकार में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाब नबी आजाद जी से तथा उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के सहयोग कुल 125 करोड़ की रूपये की धनराशि आवंटित करवाई थी।
अखिलेश यादव सरकार ने भी सांसद के अनुरोध पर इस मेडिकल कालेज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित की थी। इन 125 करोड़ रूपयों से तमाम विधाओं जैसे पैथ लैब, हार्ट के आपरेशन की सुविधा, लीवर ट्रासंप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर, एनडोक्रिनॉलजी, न्यूरो सर्जरी आदि सुविधाओं से पूर्ण हो सका। प्रयागराज के सरकारी अस्पतालों में उपरोक्त सुविधाएं नहीं है। प्राइवेट अस्पतालों में गरीब आदमी जाने से डरता हैं क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सा बहुत महंगी है।
सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में हार्ट के आपरेशन की सुविधा, लीवर ट्रासंप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर, एनडोक्रिनॉलजी, न्यूरो ब्रेन सर्जरी जैसी तमाम सुविधायें आम आदमी के लिए तत्काल आरंभ की जाये जिससे कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आये तो गरीब व्यक्ति इन सुविधाओं का लाभ उठा सके।
प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडंविया ने सांसद कि मांग को गम्भीरता से लेते हुए इसपर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
——————————